काला सोना बेचकर मुनाफा कमा रही तीन महिलाएं गिरफ्तार
महिलाओं समेत पुलिस ने नशे के चारों सौदागरों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
मुरादाबाद। काला सोना बेचकर मुनाफा कमाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने नशे के सौदागरों के गैंग का भंडाफोड़ किया है। गैंग में शामिल तीन महिलाएं युवाओं को नशे की लत पर लगाते हुए उन्हें गांजा बेचकर भारी मुनाफा कमा रही थी। गिरफ्तार की गई महिलाओं समेत पुलिस ने नशे के चारों सौदागरों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।
बुधवार को मुरादाबाद पुलिस ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी से ऑपरेट होने वाले नशे के सौदागरांे के गैंग का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के हत्थे चढ़े चारों लोग आदर्श कॉलोनी के ही रहने वाले हैं। थाना सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने बताया है कि पुलिस द्वारा काले सोने के रूप में गांजा बेचने वाले गैंग की सदस्य मंगलिया पत्नी शंकरलाल, नीतू पत्नी अश्वनी और पूजा पुत्री जयवीर के अलावा सुशील कुमार उर्फ सोनू उर्फ लंगड़ा पुत्र हरपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई छापामारी के तहत चारों आरोपी आदर्श कॉलोनी से नशे का कारोबार चला रहे थे। बताया जा रहा है कि नशीले पदार्थों की बिक्री के मामले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी नशे के कारोबार के लिए बदनाम हो चुकी है। यहां पर अवैध शराब के अलावा चरस का धंधा खुलेआम चलता है। यहां चल रहे नशे के धंधे की वजह से पुलिस की कार्यशैली पर भी समय-समय पर सवालिया निशान लगते रहे हैं। पुलिस कभी भी आदर्श कॉलोनी से संचालित किए जा रहे नशे के कारोबार को पूरी तरह से प्रतिबंधित नहीं कर सकी है।