पंजाब भेजा 12 लाख का चावल गायब करने वाले तीन गिरफ्तार

शारदा, घाघरा समेत कई नदियां अभी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है लेकिन सभी तटबंध सुरक्षित हैं।;

Update: 2021-08-22 15:01 GMT

इटावा। उत्तर प्रदेश में इटावा जिले की जसवंतनगर पुलिस ने करीब 12 लाख रुपये का 500 बोरी चावल गायब करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रशांत कुमार ने आज यहां यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि 11 अगस्त को जसवंतनगर से ट्रक पर लादकर पंजाब भेजे गये करीब 12 लाख के 500 बोरी चावल को गायब करने के मामले में तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 बोरी चावल व घटना में प्रयुक्त ट्रक बरामद कर लिया।

उन्होंने बताया कि जसवंतनगर के राईस मिल के मालिक दीपक गुप्ता ने बताया कि 11 अगस्त को एक ट्रक पर लादकर 500 बोरी चावल पंजाब भेजा गया था। कानपुर की ट्रांसपोर्ट कंपनी का चालक इरफान 15 अगस्त तक निर्धारित स्थान पर नही पहुंचा।

पुलिस अधीक्षक (सिटी) प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने सिरहौल गांव के मोड़ के पास से तीनो आरोपियों औरैया निवासी ट्रक चालक इरफान के अलावा प्रेम चन्द्र और रामपुर निवासी मेंहदी हसन को गिरफतार कर लिया है । गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया।


वार्ता

Tags:    

Similar News