कनेक्शन काटने के बाद जेल भिजवाने की धमकी-सदमे से छात्र की मौत

बिजली कर्मियों की इस चेतावनी से छात्र पिता के जेल जाने के डर सदमे में आ गया और उसकी मौत हो गई

Update: 2022-03-07 12:18 GMT

सुल्तानपुर। बिजली के बिल की वसूली करने पहुंचे बिजली कर्मियों ने उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया और उसे जल्द से जल्द बकाया धनराशि जमा नहीं कराने पर जेल भिजवाने की धमकी दे डाली। बिजली कर्मियों की इस चेतावनी से छात्र पिता के जेल जाने के डर सदमे में आ गया और उसकी मौत हो गई। भाजपा विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता करते हुए दोषी बिजली कर्मियों को तत्काल हटाने और टीम के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कराए जाने की बात कही है।

जवाहर नगर निवासी प्रमोद विश्वकर्मा के ऊपर विद्युत विभाग की ओर से तकरीबन सवा लाख रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया बताया जा रहा है। गलत बिलिंग होने का प्रार्थना पत्र देते हुए प्रमोद विश्वकर्मा पिछले काफी समय से विभागीय अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन विभाग की ओर से उनकी एक नहीं सुनी गई और 2 दिन पहले बकाया वसूलने के लिए विद्युत विभाग की टीम प्रमोद विश्वकर्मा के मकान पर पहुंच गई और उनका कनेक्शन काट दिया। टीम ने मुकदमा दर्ज कर जेल भिजवाने की धमकी भी हाथों हाथ दे डाली। धमकी से प्रमोद का बेटा शिवम सदमे में आ गया।

बताया जा रहा है कि शिवम 1 सप्ताह से बीमार चल रहा था, बिजली कर्मी जब उसके घर पहुंचे तो वह चारपाई पर लेटा हुआ था। कर्मचारियों द्वारा दी गई धमकी से आहत शिवम ने रविवार को अपने पिता से कहा पापा आप मेरी दवा मत कराइए। पहले बिजली का बिल जमा कर दीजिए नहीं तो बिजली कर्मी आपको जेल भेज देंगे। बेटे की भावुकता पूर्ण बातें सुनकर पिता की आंखों में आंसू आ गए। बाद में इसी सदमे के चलते शिवम की मौत हो गई।

उधर शासन की तरफ से किसी से जबरदस्ती बिल जमा करने के लिए बाध्य नहीं किए जाने के निर्देश दिए गए हैं फिर भी टीम सदस्यों द्वारा जेल भिजवाने की धमकी दिए जाने से एक छात्र सदमे में आकर असमय ही मौत के मुंह में चला गया है। अधीक्षण अभियंता धीरज सिन्हा ने कहा है कि टीम के सदस्यों द्वारा यदि ऐसा किया गया है तो जांच कराकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Tags:    

Similar News