बैंक खंगालने को भीतर घुस गए चोर-जांच में जुटी पुलिस
बैंक के पीछे वाले हिस्से की खिड़कियों को तोड़कर बदमाश बैंक के भीतर प्रवेश कर गए
मुजफ्फरनगर। हौसला बुलंद बदमाश चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से खिड़की उखाड़कर बैंक के भीतर घुस गए। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी बदमाश बैंक में रुपए चोरी करने की वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी के साथ जांच पड़ताल की है।
जनपद मुजफ्फरनगर के रामराज थाना क्षेत्र के गांव देवल स्थित प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखा में सोमवार की रात किसी समय बदमाशों ने सेंधमारी करने का प्रयास किया है। बैंक के पीछे वाले हिस्से की खिड़कियों को तोड़कर बदमाश बैंक के भीतर प्रवेश कर गए। मंगलवार को दिन निकलने पर जब लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो उन्होंने बैंक के पिछले हिस्से की खिड़कियां टूटी हुई देखी, जिसके चलते ग्रामीणों की ओर से तुरंत ही मामले की जानकारी बैंक कर्मचारियों के साथ-साथ पुलिस को भी दी गई। सूचना पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन की। उधर बैंक अधिकारियों का कहना है कि खिड़की तोड़कर बैंक के भीतर घुसे बदमाश किसी तरह का नुकसान पहुंचाने में कामयाब नहीं हो पाए हैं। पुलिस घटना के संबंध में जांच पड़ताल करते हुए बैंक में सेंधमारी कर रुपए चोरी करने के इरादे से घुसे बदमाशों का पता लगाकर उन्हें दबोचने के प्रयास कर रही है।