फ्री गाजा फ्री फिलिस्तीन के पोस्टरों से संभल में हड़कंप- सात गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की डिमांड उठाई है।;
संभल। पश्चिमी उत्तर प्रदेश का चर्चित जिला संभल अब एक बार फिर से रात के अंधेरे में दुकानों की दीवारों पर चिपकाए गए पोस्टरों को लेकर चर्चाओं में आ गया है। नरौली कस्बे में फ्री गाजा और फ्री फिलिस्तीन के पोस्टर चस्पा किए जाने से मचे हड़कंप के बीच एक्टिव हुई पुलिस ने इस मामले में साथ युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जनपद संभल के थाना बनियाठेर इलाके के नरौली कस्बे में कुछ युवकों द्वारा रात के अंधेरे में अपने घरों से बाहर निकलते समय कस्बे की अनेक दुकानों के बाहर फ्री गाजा एवं फ्री फलीस्तीन के पोस्टर चिपका दिए गए। इन पोस्टर्स में इजरायली सामानों के बहिष्कार करने की बात भी लिखी गई थी।
उधर जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी हुई वैसे ही एक्टिव हुई पुलिस पोस्टर चिपका कर अपने घरों में घुसे आरोपियों की तलाश में जुट गई।
थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया है कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज से मिली जानकारी के आधार पर पोस्टर चिपकाने वाले आरोपियों की पहचान की गई। इसके अलावा पुलिस ने जिन स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं वहां आसपास के दुकानदारों से भी जानकारी जुटाई ।
पुलिस ने इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव जनेटा के रहने वाले आसिम, सैफ अली, मतलूब, फरदीन, अरमान, अरबाज एवं नरौली के रहने वाले रईस को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए सातों युवक शांति भंग की आशंका में उप जिलाधिकारी के सामने पेश किए गए, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
उधर हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पोस्टर चस्पा किए जाने को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश बताया है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की डिमांड उठाई है।