अंबेडकर पार्क में असामाजिक तत्वों का अटैक- प्रतिमा तोड़ की क्षतिग्रस्त
घटना के अंतर्गत बाबा साहेब की प्रतिमा का सिर तोड़ दिया गया है।;
आगरा। समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की ओर से राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान के बाद मचे बवाल के बीच असामाजिक तत्वों ने अंबेडकर पार्क में धावा बोलते हुए बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है। सवेरे के समय प्रतिमा की हालत को देखकर ग्रामीणों में आक्रोश उत्पन्न हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थानेदार ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया है।
आगरा स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर धावा बोलते हुए असामाजिक तत्वों ने उसे क्षतिग्रस्त कर दिया है। शनिवार की रात किसी समय अंबेडकर पार्क में पहुंचे अराजक तत्वों ने बाबा साहेब की प्रतिमा की उंगली तोड़ दी और उनके चेहरे को भी नुकसान पहुंचाया।
रविवार की सवेरे जब ग्रामीण पार्क से होकर गुजरे तो बाबासाहब की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखकर उनमें आक्रोश उत्पन्न हो गया। मौके पर इकट्ठा हुए बाबा साहेब के अनुयाई हंगामा करने लगे और धरने पर बैठ गए।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने ग्रामीण को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द प्रतिमा तोड़ने वाले दोषियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
इसके अलावा सोनभद्र में भी असामाजिक तत्वों द्वारा अंजाम दी गई निंदनीय घटना के अंतर्गत बाबा साहेब की प्रतिमा का सिर तोड़ दिया गया है।