कॉस्मेटिक स्टोर पर जीएसटी का छापा- कल्लू भाई की दुकान पर रेड से अन्य..
इस दौरान दुकान पर पहुंचने वाले ग्राहकों को भी दूर ही रोक दिया गया।;
मुजफ्फरनगर। शहर के नामचीन कॉस्मेटिक स्टोर पर जीएसटी के अधिकारियों द्वारा की गई छापामार कार्यवाही से दो नंबर का काम करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया। आसपास के अनेक दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर मौके से फरार हो गए।
जीएसटी के अधिकारियों ने सोमवार को शहर के झांसी रानी चौक पर पुराने जानसठ अड्डे की बराबर में स्थित कॉस्मेटिक की दुकान पर पूरी तैयारी के साथ छापामार कार्रवाई की गई।
चर्च के सामने गली में स्थित कल्लू भाई की दुकान पर जीएसटी की छापामार कार्यवाही से अन्य कारोबारियों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। इस दौरान प्रतिष्ठान पर बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक लगाते हुए जीएसटी के अधिकारियों द्वारा कल्लू भाई की दुकान अर्थात् आरती ट्रेडिंग कंपनी के स्टॉक एवं आने वाले तथा बेचे जाने वाले माल के बिल अपने कब्जे में कर लिए।
स्टेट जीएसटी की सब यूनिट के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही होते ही दुकान का कुछ स्टाफ बाहर निकल गया और उन्होंने आसपास के अन्य दुकानदारों को इस छापामार कार्रवाई की सूचना देते हुए उन्हें अलर्ट मोड पर रहने को कहा। इस दौरान दुकान पर पहुंचने वाले ग्राहकों को भी दूर ही रोक दिया गया।
जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर सिद्धेश दीक्षित ने बताया है कि कल्लू भाई की दुकान पर हुई इस छापामार कार्यवाही के परिणाम को लेकर जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
उन्होंने माना है कि बिना बिलों के माल का दुकान पर क्रय- विक्रय किया जा रहा था।