फिर चली शासन की तबादला एक्सप्रेस-9 IPS स्थानांतरित

शासन की ओर से एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस को पटरी पर दौड़ाते हुए 9 आईपीएस का तबादला किया गया है

Update: 2022-04-21 12:21 GMT

लखनऊ। शासन की ओर से एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस को पटरी पर दौड़ाते हुए 9 आईपीएस का तबादला किया गया है।

बृहस्पतिवार को शासन की ओर से एक बार फिर से आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। शासन की ओर से जारी की गई 9 आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची में आईपीएस अजय आनंद को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण सुल्तानपुर बनाया गया है। आईपीएस ज्योति नारायण अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा लखनऊ से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाकर जालौन भेजी गई है। आईपीएस रवि जोसेफ लोक्कू को अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद भेजा गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 लखनऊ आईपीएस अशोक कुमार सिंह अब अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 112 उत्तर प्रदेश लखनऊ पद के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा लखनऊ के पद को भी अतिरिक्त प्रभार के रूप में देखेंगे। आईपीएस मनमोहन कुमार बशाल को अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार उत्तर प्रदेश लखनऊ से अपर पुलिस महानिदेशक अपराध लखनऊ बनाया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ आईपीएस सतीश कुमार माथुर को अपर पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार लखनऊ का भी पदभार सौंपा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध लखनऊ डॉक्टर केएस प्रताप कुमार अब अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी मुख्यालय लखनऊ भेजे गए हैं। आईपीएस सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी जो अभी तक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ से संबंध थे उन्हें पुलिस उपमहानिरीक्षक सतर्कता अधिष्ठान बनाया गया है।

अभी तक प्रतीक्षारत चल रहे आईपीएस अफसर विजय ढुल पुलिस अधीक्षक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद बनाए गए हैं।



Tags:    

Similar News