बाइक पर जा रहे युवक पर चाइनीज मांझे का अटैक कटी गर्दन- सड़क पर..
मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल ले गई, जहां से उसे राजधानी दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।;
मुरादाबाद। बाइक पर सवार होकर जा रहे युवक की गर्दन चाइनीज मांझे की चपेट में आकर कट गई। जिससे सड़क पर खून ही खून हो गया। सड़क पर गिरकर तडप रहे युवक की गर्दन पर लोगों ने कपड़ा बांधकर खून रोकने का प्रयास किया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, जहां से युवक को राजधानी दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।
मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के करुला रोड इलाके में हुए हादसे में जावेद नामक युवक अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहा था। इसी दौरान उसकी गर्दन में कटी पतंग का मांझा फंस गया, बाइक की रफ्तार तेज होने की वजह से जावेद की आधी गर्दन कट गई।
जब तक आसपास के लोग जावेद को लहूलुहान हुआ देखकर उसे बचाने दौड़ते उस समय तक वह बाइक से नीचे गिर गया और सड़क पर तड़पने लगा। मौके पर जमा हुए लोगों ने उसकी गर्दन में फंसे मांझे को निकाला और कपड़ा बांधकर उसकी गर्दन से निकल रहे खून को रोकने की कोशिश की।
सूचना दिए जाने पर मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल ले गई, जहां से उसे राजधानी दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि बीते दिनों ही संभल रोड पर करुला के पास बृजेश नामक सिपाही चाइनीज मांझे की चपेट में आकर घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।