फ्लाईओवर से 50 फीट नीचे गिरी कार- मां के गर्भ में पल रही बच्ची...

सिहानी गेट की तरफ जा रही कार के ड्राइवर की पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर तलाश कर रही है।;

Update: 2025-04-03 10:08 GMT

गाजियाबाद। महानगर में हुए एक बड़े हादसे में फ्लाईओवर की रेलिंग को तोड़ते हुए तकरीबन 50 फीट नीचे गिरी कार में सवार गर्भवती महिला और मासूम समेत तीन लोग घायल हो ग अस्पताल ले जाई गई महिला ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया, जिसे लोग अब बड़ा चमत्कार करार दे रहे हैं।

महानगर के थाना कविनगर क्षेत्र में हुए बड़े हादसे में बुधवार को आधी रात के बाद फ्लाईओवर के ऊपर से होकर गुजर रही स्विफ्ट कार रेलिंग को तोड़ते हुए तकरीबन 50 फीट नीचे स्थित झुग्गी के ऊपर जाकर गिरी।


रेलवे लाइन के किनारे गिरी कार में सवार 32 वर्षीय गर्भवती महिला मधु और उसके दो बच्चे इस हादसे में घायल हो गए। घायल हुए लोगों को पहले गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें राजधानी दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल रेफर कर दिया गया।

गर्भवती मधु ने अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया है। अब मां और नवजात बच्ची दोनों स्वस्थ है। सिहानी गेट की तरफ जा रही कार के ड्राइवर की पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर तलाश कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News