बोले सीएम योगी- पिछली सरकारों के पैदा किए माफिया हमने विदा किये
उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार में अब माफिया उत्तर प्रदेश को ही छोड़कर चले गए हैं।;
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निषादराज गुह्य की जयंती पर आयोजित किए गए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि राज्य में पिछली सरकारे माफिया पैदा करने का काम करती थी लेकिन हमने सरकारों की ओर से पैदा किए गए माफिया को ही राज्य से विदा कर दिया है।
बृहस्पतिवार को प्रयागराज जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर निषाद राज के नगर श्रंगवेरपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 580 करोड रुपए की 181 परियोजनाओं का लोकार्पण करने के साथ शिलान्यास भी किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में विकास की गति को रफ्तार देने के लिए धन की कोई कमी नहीं है।
उन्होंने कहा कि श्रंगवेरपुर का अभी और विकास कराया जाएगा, क्योंकि डबल इंजन की सरकार के दरवाजे विकास के लिए हमेशा खुले रहेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में पिछली सरकारें प्रदेश में माफिया पैदा करने का काम करती थी, लेकिन हमने उन सरकारों द्वारा पैदा किए गए माफिया को ही राज्य से विदा कर दिया है। जिसके चलते अब उत्तर प्रदेश में माफिया राज समाप्त हो गया है।
उन्होंने कहा है कि पिछली सरकारें उत्तर प्रदेश को माफिया के हवाले करते हुए हर जिले में एक माफिया पैदा कर रही थी, जिसके चलते उत्तर प्रदेश के जनपदों में अपराधियों का शासन चलता था। लेकिन केंद्र और उत्तर प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार में अब माफिया उत्तर प्रदेश को ही छोड़कर चले गए हैं।