प्लाईवुड फैक्ट्री में लगी आग में घिरे कर्मचारी रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाले

प्लाईवुड बनाने वाली फैक्ट्री में दोपहर के समय अचानक आग लग जाने से आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया

Update: 2022-04-12 10:32 GMT

गाजियाबाद। बुलंदशहर रोड पर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में प्लाईवुड बनाने वाली फैक्ट्री में दोपहर के समय अचानक आग लग जाने से आसपास के इलाके में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। प्लाईवुड फैक्ट्री के भीतर लगी आग ने देखते ही देखते भीषण रूप अख्तियार कर लिया, इससे आसपास के व्यक्तियों को भी खुद के आग के चपेट में आने की आशंका खड़ी हो गई। फैक्ट्री के भीतर फंसे 30 कर्मचारियों को दमकल कर्मियों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।

मंगलवार की दोपहर कवि नगर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर रोड पर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लाईवुड बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। मामले का पता चलते ही फैक्टरी के भीतर काम कर रहे लोगों ने स्वयं ही राहत कार्य शुरू करते हुए आग को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन चारों तरफ प्लाईवुड और लकड़ियां होने से आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। आसमान में धुएं के बादल छा गए और आग की ऊंची ऊंची लपटें दूर से ही दिखाई देने लगी। आग को विकराल रूप धरे हुए देख आसपास के लोगों में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। आग लगने की जिस समय यह घटना हुई उस वक्त फैक्ट्री के भीतर तकरीबन 30 कर्मचारी काम कर रहे थे।

हादसे से तुरंत पुलिस एवं फायर विभाग को अवगत कराया गया। सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने सबसे पहले रेस्क्यू कर फैक्ट्री के भीतर के बीच फंसे 30 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाला। इसके बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए उसके ऊपर पानी बरसाने में लगे। घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया जा सका।

Tags:    

Similar News