मेरठ। घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए गई महिला से नगदी लूटकर भाग रहे 4 बदमाशों में से पीछे दौड़ी पब्लिक ने एक बदमाश को दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब पीड़ित महिला के पति को आरोपी की पिटाई करने के आरोप में हिरासत में ले लिया तो लोगों का बुरी तरह से गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जमकर थाने पर हंगामा किया।
शुक्रवार को मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के कबाड़ी बाजार में एक महिला घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए गई थी। जिस समय वह कबाड़ी बाजार में स्थित प्याऊ के नजदीक से होकर गुजर रही थी, उसी समय आए चार बदमाश उसके हाथ से थैला लूटकर भाग खड़े हुए। थैले के भीतर महिला का पर्स और अन्य कीमती सामान था। महिला ने जब मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास के लोग लूटपाट करके भाग रहे बदमाशों के पीछे दौड़ पड़े। नागरिकों ने घेराबंदी करते हुए एक बदमाश को दबोच लिया, जबकि तीन भीड़ को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। दबोचे गए लुटेरे की पब्लिक ने धुनाई करनी शुरू कर दी। घटना की जानकारी पाते ही थाना ब्रह्मपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिकों के हाथों पिट रहे बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया। आरोप है कि बाद में महिला ने जब अपने पति को बुलाया और थाने में पहुंचकर लूट की तहरीर दी तो आरोपी महिला के पति ओमकार लोधी को भी पुलिस ने यह कहते हुए हिरासत में ले लिया कि आरोपी बदमाश की पिटाई क्यों की गई है? पीड़ित महिला के पति को हिरासत में लिए जाने की जानकारी मिलते ही लोगों के बीच गुस्सा फूट पड़ा और वह थाने पर पहुंचे। जहां उन्होंने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी पाकर पहुंचे आला अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।