बारिश के बीच दीवार गिरी - दो मरे
हुई मुसलाधार बारिश के बीच दीवार गिरने से सास बहू की मौत हो गयी;
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के हथगाम क्षेत्र में मंगलवार को हुई मुसलाधार बारिश के बीच दीवार गिरने से सास बहू की मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम कतरांव निवासी कलावती (55) तथा बहू श्यामादेवी (35) अपने घर में सो रही थी कि पड़ोसी की दीवार के कच्चे मकान की दीवार गिर गयी जिसके मलबे में दबकर दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
जिलाधिकारी आपूर्वा दूबे ने मौके पर राजस्व कर्मियों को भेजकर उनकी सहायता करवायी।
वार्ता