छेड़छाड़ की शिकार युवती ने SP तक पहुंचाई पुलिस की नाकारी

महिलाओं एवं लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा और अन्य अपराधिक वारदातों को लेकर योगी सरकार अपना सख्त रुख अपनाए हुए हैं

Update: 2021-11-18 11:12 GMT

रायबरेली। महिलाओं एवं लड़कियों के साथ होने वाली हिंसा और अन्य अपराधिक वारदातों को लेकर योगी सरकार अपना सख्त रुख अपनाए हुए हैं। लेकिन पुलिस की नाकारी की वजह से पीड़ितों को सुनवाई के लिए आला अधिकारियों तक पहुंचना पड़ रहा है। शोहदे की छेडछाड का शिकार हुई युवती को जब लापरवाह बनी स्थानीय नाकारा पुलिस न्याय नहीं दिलवा सकी तो पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक की चौखट पर पहुंचते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

बृहस्पतिवार को रायबरेली के शिवगढ़ थाना पुलिस क्षेत्र की साहसिक एक नाबालिग किशोरी जिला मुख्यालय पर अपने परिवारजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंची और बताया कि गांव का ही युवक बबलू शौच आदि जाते समय ना केवल उसके साथ छेड़छाड़ करता है बल्कि आरोपी उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास भी कर चुका है। किशोरी का आरोप है कि वह अपने परिजनों के साथ पिछले 3 दिनों से लगातार शिवगढ़ थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखने की बजाय उल्टे उसके ऊपर समझौता करने का दबाव बना रही है। हालांकि जिला मुख्यालय पर एसपी ऑफिस में आज बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी ना होने की वजह से उसकी पुलिस कप्तान से मुलाकात नहीं हो सकी है, लेकिन शिवगढ़ पुलिस का नाकारापन जिला मुख्यालय पर पुलिस कार्यालय तक उजागर हो गया है।



Tags:    

Similar News