पूर्व मंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई-कार का बिगडा चेहरा मोहरा

गाय को बचाने के चक्कर में हुए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और गाय भी जिंदा बच गई है।

Update: 2021-09-10 10:45 GMT

लखनऊ। राजधानी में विधानसभा चुनाव के मददेनजर कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित की जा रही बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ आ रहे पूर्व मंत्री के काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस दौरान एक गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। गाय को बचाने के चक्कर में हुए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और गाय भी जिंदा बच गई है।

शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से राजधानी के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए पूर्व मंत्री प्रदीप जैन अपनी कार में सवार होकर सहयोगियों की गाड़ियों के काफिले के साथ झांसी से चलकर लखनऊ आ रहे थे। जालौन जनपद में हो रही बारिश के कारण खिल्ली ग्राम की पुलिया के पास अचानक गाड़ी के सामने गाय आ गई। इस दौरान उनके काफिले में शामिल प्रिंस कटिहार के ड्राइवर राहुल ने सामने आई गाय से टक्कर होने से बचाने के लिये अचानक गाड़ी मोड़ दी। इससे कार लहराती हुई सडक किनारे स्थित पुलिया से जा टकराई और उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। काफिले में शामिल कई अन्य वाहन भी अचानक हुए इस घटनाक्रम के दौरान आपस में टकरा गए हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है और एक गाय भी सुरक्षित जिंदा बच गई है।



Tags:    

Similar News