चोरी और सीनाजोरी-कनेक्शन काटने गई टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
ग्रामीणों के चंगुल में फंसी विद्युत विभाग की टीम ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया
सहारनपुर। बिजली के बकाया और बिजली चोरों की धरपकड़ करने के लिये गई बिजली विभाग की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर लाठी-डंडों से जमकर पीटा। ग्रामीणों की पिटाई से कई कर्मचारी घायल हो गए हैं। ग्रामीणों के चंगुल में फंसी विद्युत विभाग की टीम ने पुलिस को मामले की जानकारी देते हुए मौके पर बुलाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए बिजली कर्मचारियों को छुड़ाया और घायल हुए बिजलीकर्मियों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया।
बुधवार को विद्युत वितरण खंड के संसारपुर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात एसएचओ आशू कुमार, लाइनमैन जगन सिंह, मोनू, कर्णवीर, अमजद व कंप्यूटर ऑपरेटर शक्ति सिंह आदि की टीम विद्युत बिलों के बकायेदारों के कनेक्शन काटने गांव पहुंची थी। इस दौरान ग्रामीणों ने टीम पर हमला कर दिया। जिसके बाद कर्मचारियों ने घटना की जानकारी डायल 112 पर दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कर्मचारियों को भीड़ से छुड़ाया। पीड़ित कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि भीड़ में शामिल लोगों ने लाठी-डंडों से कर्मचारियों की पिटाई की। इतना ही नहीं कुछ लोग धारदार हथियार भी लिए हुए थे।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बेहट एसके निर्भय ने बताया कि हमले में घायल कर्मचारियों का मेडिकल कराया गया है। कुछ हमलावरों की पहचान हो गई है। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। एसएसओ व लाइनमैनों की ओर से नौ को नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। इसके साथ ही लाइनमैन कर्णवीर ने बताया कि भीड़ उन्हें जान से मारने पर उतारू थी। कई लोग धारदार हथियार लेकर आ गए थे। आरोप है कि मारपीट के दौरान उससे 10 हजार रुपये व मोबाइल भी लूट लिया गया।