कबाड़ किंग हाजी गल्ला और बेटों पर फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
पुलिस द्वारा एक चोर को पकड़ा गया था जिसने बताया कि वह हाजी गल्ला एवं उसके बेटे को उक्त गाड़ी बेचने जा रहा था
मेरठ। सोती गंज बाजार में चोरी एवं लूट के वाहनों को ठिकाने लगाने के बड़े कबाड़ किंग हाजी गल्ला और उसके बेटों के खिलाफ महानगर के लालकुर्ती थाने में वाहन चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है। जिससे हाजी और उसके बेटों पर फिर से गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। पुलिस द्वारा एक चोर को पकड़ा गया था जिसने बताया कि वह हाजी गल्ला एवं उसके बेटे को उक्त गाड़ी बेचने जा रहा था।
दरअसल महानगर की लालकुर्ती थाना पुलिस देर रात आते जाते वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बूचडी रोड के पास माल रोड पर एक कार सवार युवक को पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के लिए रोका गया। पुलिस द्वारा मांगे जाने पर वह अपने पास मौजूद कार के कागजात नहीं दिखा सका। छानबीन किये जाने पर सेंट्रो कार के भीतर कई बैट्रियां भी रखी हुई थी। युवक ने खुद को थाना कांधला जनपद शामली के गांव श्यामगढ़ी निवासी सागर बताते हुए पुलिस को जानकारी दी कि उसके पास मौजूद कार चोरी की है।
पुलिस के मुताबिक कार लेकर जा रहा युवक तकरीबन डेढ़ महीने पहले जेल से छूटकर आए कबाड़ किंग हाजी गल्ला और उसके बेटे फुरकान, अलीम, बिलाल एवं इलाल निवासी दरगाह वाली गली सोतीगंज को बेचने के लिए जा रहा था। लेकिन बीच में ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
लाल कुर्ती थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया है कि गाड़ी चोरी के सिलसिले में हाजी गल्ला और उनके बेटों का नाम भी मुकदमे में शामिल किया गया है। इसके अलावा राशिद निवासी राजा का दरवाजा थाना परीक्षितगढ़ के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस अब सभी की गिरफ्तारी के प्रयासों में जुट गई है।