अलाव का धुआं ले गया दो मजदूरों की जान- दम घुटने से हुई दोनों की मौत
इसी बीच चारों को जब नींद का झोंका आने लगा तो वह तसलें में जल रही आग को छोड़कर सो गए।;
फतेहपुर। ठंड से बचने के लिए जलाए गए अलाव के धुएं की चपेट में आकर फैक्ट्री के भीतर सो रहे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई है। इस हादसे में गंभीर हालत की वजह से दो अन्य मजदूरों को कानपुर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।
फतेहपुर के मलवां क्षेत्र में स्थित बीएल मेटल फैक्ट्री में रायबरेली के रहने वाले मजदूर शिवकुमार, ओप्रकाश, कमलेश एवं प्रयागराज का रहने वाला मजदूर गोरे सोमवार की रात परिसर में बने कमरे के भीतर तसलें में आग जलाकर ताप रहे थे। इसी बीच चारों को जब नींद का झोंका आने लगा तो वह तसलें में जल रही आग को छोड़कर सो गए।
मंगलवार की सवेरे जब काफी दिन चढे पर भी मजदूरों के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो वहां पर पहुंचे अन्य मजदूरों ने आवाज लगाकर मजदूरों को जगाया। लेकिन भीतर से केवल खांसने की आवाज आ रही थी। मामला गंभीर होने की आशंका में कमरे की खिड़की तोड़ी गई तो अंदर धुएं ने अपना साम्राज्य स्थापित कर रखा था।
दूसरे मजदूरों ने खिड़की के सहारे भीतर जाकर अंदर से दरवाजा खोला। कमरे के भीतर शिवकुमार एवं गोरा मरे हुए पड़े थे जबकि ओमप्रकाश एवं कमलेश खांस रहे थे। दोनों को आनन फानन में कानपुर के जिला अस्पताल में पहुंचाया गया।
फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर होना बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मलवां पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई है।