तेल कारोबारी के ड्राइवर से साढे 14 लाख की लूट-आईजी एसएसपी मौके पर

कार में सवार होकर उगाही के पैसे लेकर लौट रहे तेल कारोबारी के ड्राइवर को गन पॉइंट पर लेते हुए

Update: 2022-10-30 13:43 GMT

मेरठ। कार में सवार होकर उगाही के पैसे लेकर लौट रहे तेल कारोबारी के ड्राइवर को गन पॉइंट पर लेते हुए बाइक सवार बदमाशों ने उससे पहले नगदी भरा थैला लूट लिया और मौके से फरार हो गए। लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने गाड़ी के अगले शीशे पर ईटे मारकर आसपास के लोगों में दहशत भी फैलाई। लूट की सूचना मिलते ही आईजी रेंज प्रवीण कुमार और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल कर पुलिस को घटना के खुलासे के निर्देश दिए।

रविवार को मेरठ जनपद के परीक्षितगढ़ निवासी मनोज अग्रवाल अपने कार ड्राइवर जुल्फिकार व अबरार के साथ किठौर में चीनी एवं तेल की रकम की उगाही के लिये गये थे। कारोबारी ने तकरीबन साढे 14 लाख रूपये की इकटठा करने के बाद चालक जुल्फिकार और अबरार को लेकर वापस भेज दिया था। दोनों किठौर से चलकर परीक्षितगढ़ में कैली मोड पर पहुंचे तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर गोली मारने की धमकी दी और तमंचा तानकर गाड़ी रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन चालक ने जब गाड़ी नहीं रोकी तो बदमाशों ने कार के शीशे पर ईंट मारकर उसे तोड़ दिया। जिससे चालक को कार रोकनी पड़ी। इसी बीच बदमाश नकदी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए।

जानकारी मिलते ही आईजी रेंज प्रवीण कुमार एवं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण खुद मौके पर पहुंच गए और मामले की तहकीकात की।

उधर कारोबारियों ने थाने के बाहर हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस की लचर कार्यशैली की वजह से कारोबारी सुरक्षित नहीं है।

Tags:    

Similar News