बोले पुलिस कमिश्नर-कर्फ्यू में बेवजह घर से निकले तो धर लेगी पुलिस

ऐसे में रोजाना अनेक नए लोग संक्रमित हो रहे हैं। इनमें से कई लोग मौत के मुंह में भी समा रहे हैं।

Update: 2021-04-16 12:44 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा है की राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति बहुत ही भयावह होती जा रही है। ऐसे में रोजाना अनेक नए लोग संक्रमित हो रहे हैं। इनमें से कई लोग मौत के मुंह में भी समा रहे हैं। हालात को काबू में करने के लिए सरकार की तरफ से कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं। इस सप्ताह के अंत में वीकेंड कर्फ्यू रहेगा। इसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी कामों पर रोक रहेगी। पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली पुलिस राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू को सख्ती के साथ लागू करवाएगी। कर्फ्यू के दौरान पूरी दिल्ली में पुलिस की पेट्रोलिंग जारी रहेगी। अगर कर्फ्यू के दौरान किसी ने भी अपने घर से बाहर पांव रखा तो उसे तुरंत ही पुलिस पेट्रोलिंग टीम का सामना करना पड़ेगा। कोई भी व्यक्ति जब तक यह साबित नहीं कर देता है कि वह जरूरी सेवाओं के लिए घर से बाहर निकल कर जा रहा है। तब तक उसे जाने नहीं दिया जाएगा। कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल जाना पड़ता है तो इस पर विचार किया जाएगा।  

कर्फ्यू की अवधि में अस्पताल जाने वाले डॉक्टर अपना आईडी कार्ड पुलिस को दिखा कर आ जा सकेंगे। अगर कोई सब्जी विक्रेता बिक्री कर रहा है और वह सब्जियां बेचता हुआ दिखाइ दे जाता है तो उससे पास नही मांगा जायेगा। गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू लगाने और 30 अप्रैल तक कुछ गैर जरूरी सेवाओं को बंद रखे जाने की घोषणा की। बृहस्पतिवार को जारी किये गये आधिकारिक आदेश के अनुसार, वीकेंड कर्फ्यू शुक्रवार 16 अप्रैल को रात 10 बजे से शुरू होगा और सोमवार 19 अप्रैल को सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। राजधानी में जिम, ऑडिटोरियम, मॉल, स्पा, मनोरंजन पार्क और सभा कक्ष 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। सिनेमाघरों में भी केवल 30 प्रतिशत लोगों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, रेस्तरां के भीतर बैठकर खाना खाने की अनुमति नहीं होगी और वीकेंड कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं और शादी समारोह प्रभावित नहीं होंगे इने लिए कर्फ्यू पास जारी किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News