विद्यार्थी परिषद नेता की पिटाई करने वाले दारोगा नपे-दर्ज हुई FIR

विद्यार्थी परिषद के नेता के साथ अभद्रता कर उनकी पिटाई करने के आरोपी चौकी इंचार्ज दारोगा के खिलाफ FIR दर्ज कर कार्यवाही शुरू;

Update: 2022-03-15 06:23 GMT

सुल्तानपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता के साथ अभद्रता करते हुए उनकी पिटाई करने के आरोपी चौकी इंचार्ज दारोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। जिससे भाजपा एवं हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता शांत हो गए हैं।

दरअसल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेता सचिन तिवारी की ओर से थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि साथी शिवम के साथ कोचिंग जाते समय चौकी इंचार्ज शास्त्री नगर आरके रावत द्वारा उन्हें रास्ते में रोका गया। सचिन तिवारी का आरोप है कि स्कूटी के कागज दिखाने से पहले ही दारोगा ने उन्हें गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठियां मारनी शुरू कर दी थी और नाम बताए जाने के बाद जाति सूचक शब्दों के साथ सचिन को गालियां दी गई। कारण पूछने पर दारोगा की ओर से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नेता को धमकी भी दी गई। इस मामले का पता चलने के बाद हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया था। सोमवार को देर रात तक भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अन्य फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ता आरोपी दारोगा के खिलाफ कार्यवाही कराने की मांग को लेकर देर रात तक जब थाने पर जमे रहे तो अधिकारियों ने मामले का पटाक्षेप करने के लिए शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज आर के रावत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए।

देर रात शहर कोतवाली पर दारोगा के खिलाफ जब मुकदमा लिखा गया तो भाजपा एवं उसके फ्रंटल संगठनों के कार्यकर्ता शांत हुए।

Tags:    

Similar News