ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर ने कर लिया सुसाइड

जनपद के ऊसराहार थाना इलाके के गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने शराब पीने के बाद खेत में गोली मारकर हत्या कर ली;

Update: 2022-03-17 07:18 GMT

इटावा। जनपद के ऊसराहार थाना इलाके के गांव में एक हिस्ट्रीशीटर ने शराब पीने के बाद खेत में गोली मारकर हत्या कर ली। पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक हिस्ट्रीशीटर ट्रिपल मर्डर का आरोपी था अब इस मामले में उसको सजा भी होने जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार ऊसराहार थाना इलाके के गांव सुंदरा में सुबह 40 वर्षीय मुकेश यादव नाम के हिस्ट्रशीटर ने अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित खेतों में पहुंचकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास खेतों में कार्य कर रहे मजदूर व किसान दौड़कर पहुंचे तो मुकेश यादव का शव पड़ा हुआ था। इसकी सूचना वहां मौजूदा किसी व्यक्ति ने पुलिस को दी। मृतक हिस्ट्रीशीटर के पिता का कहना है कि वह दो दिन पूर्व सरसों बेचने के लिये गया हुआ था। सरसो बेचकर वह दो दिन में घर वापस लौटा था। सरसों बेचकर मिले कुछ से उसने शराब पी ली थी। इसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया, जिसके बाद हिस्ट्रीशीटर ने खुद को गोली मार ली। बताया जा रहा है कि मृतक हिस्ट्रीशीटर की पत्नि और 16 साल को बेटा और दो बेटियां हैं।


ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम का कहना है कि पुरानी रंजिश के चते उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसने एक ही परिवार के तीन लोगों का मर्डर किया था, जिसेक बाद उन पर ट्रिपल मर्डर का मुकदमा दर्ज किया गया था। उनका कहना है कि सभी आरोपी पर दोष सिद्ध हो चुका था। अब सभी आरोपियों सजा होने जा रही थी।

Tags:    

Similar News