पर्चा नहीं मिलने पर टावर पर चढ़े पूर्व चेयरमैन- फूले हाथ पांव

बड़ी मुश्किलों से समझा बुझाकर नीचे उतारे गए पूर्व अध्यक्ष को नामांकन पत्र देकर मामले को शांत कराया गया।

Update: 2024-10-10 13:37 GMT

मेरठ। गन्ना सहकारी समितियों के चुनाव को लेकर जनपद में चल रहे घमासान के बीच डायरेक्टर पद के लिए नामांकन पत्र नहीं मिलने पर पूर्व अध्यक्ष ने टावर पर चढ़कर पुलिस और प्रशासन के हाथों बुरी तरह से फूला दिए। बड़ी मुश्किलों से समझा बुझाकर नीचे उतारे गए पूर्व अध्यक्ष को नामांकन पत्र देकर मामले को शांत कराया गया।

बृहस्पतिवार को सरधना तहसील क्षेत्र के डेलीगेट्स निर्वाचित हुए प्रतिनिधि दौराला सहकारी गन्ना विकास समिति के डायरेक्टर पद के नामांकन भरने के लिए पहुंचे थे, जिनमें सरधना थाना क्षेत्र के गांव चांदना के रहने वाले पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पुत्र धर्मवीर उर्फ़ मन्नू भी शामिल थे।

लेकिन वह किसी वजह से लेट हो गए और उस समय तक नामांकन पत्र बेचने वाली खिड़की बंद कर दी गई थी। जिससे नाराज हुए पूर्व अध्यक्ष नजदीक में स्थित मोबाइल टावर पर जाकर चढ़ गए और ऊपर बैठकर नामांकन पत्र भरने की जिद करने लगे।

मौके पर मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समिति के लोगों की सहायता से समझा बुझाकर पूर्व अध्यक्ष को नीचे उतारा और उन्हें नामांकन पत्र देकर मामले को शांत किया।

उधर किसानों का आरोप है कि खिड़की पर नामांकन पत्र देने के लिए मामले को जानबूझकर लेट किया गया। नामांकन पत्रों की देर से बिक्री शुरू की गई और समय होते ही खिड़की को बंद कर दिया गया। जबकि नामांकन पत्र की बिक्री के लिए जो समय निर्धारित किया गया था उसी पर बिक्री होनी चाहिए थी।

उल्लेखनीय है कि गन्ना विकास समिति मौत दीनपुर के दिल्ली गेट के परिचय निरस्त किए जाने के मामले को लेकर बीती रात की किसानों का परतापुर थाने पर धरना खत्म हुआ था इसके बावजूद भी गन्ना समिति के चुनाव कराने में लगे अधिकारियों द्वारा इस तरह की हरकतें की जा रही है।

Tags:    

Similar News