नहीं थम रही महंगाई की आग-माह के पहले दिन ही सिलेंडर ने दिया झटका

नवंबर माह का पहला दिन देश के लोगों के लिए पेट्रोलियम कंपनी की ओर से महंगाई की सौगात लेकर आया है।

Update: 2021-11-01 06:03 GMT

नई दिल्ली। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों के साथ अन्य वस्तुओं की महंगाई लोगों का दम निकालने में लगी हुई है। लोगों को अब चुनाव आयोग से ही इस बात की आस रह गई है कि वह जल्द से जल्द अगले साल होने वाले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दे। क्योंकि देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने नवंबर के पहले दिन ही डीजल और पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी करने के साथ-साथ 19 किलो वजन वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में सैकडों रुपए का एक ही झटके में इजाफा कर दिया है। जिसके चलते

कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 2000 रूपये से भी ऊपर चले गए हैं। हालाकि लोगों के लिए राहत वाली बात यह रही है कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में महंगाई को लेकर मचे हाहाकार के बीच अभी कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश में लगातार छठे दिन डीजल एवं पेट्रोल के दामों में भी बढ़ोतरी की गई है।

नवंबर माह का पहला दिन देश के लोगों के लिए पेट्रोलियम कंपनी की ओर से महंगाई की सौगात लेकर आया है। दिवाली के पहले दिन ही देश की पेट्रोलियम कंपनियों ने आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए 19 किलो वजन वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 264 रुपए की भारी-भरकम बढ़ोतरी कर दी है। अब राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर के दाम दो हजार रुपए 50 पैसे हो गए हैं। हालांकि लोगों के लिए राहत वाली बात यह रही है कि फिलहाल देश में महंगाई को लेकर मचे हाहाकार के बीच घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने डीजल पेट्रोल में बढ़ोतरी किए जाने का सिलसिला आज लगातार छठे दिन भी जारी रखा है। 31 दिसंबर 2021 को दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1332 रुपए पर थी, जो अब 2000.50 पर पहुंच गई है। यानी इस साल अब तक कॉमर्शियल सिलेंडर 668.50 रुपए महंगा हो चुका है। इससे पहले 1 अक्टूबर को भी इसकी कीमत में 43.5 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। कॉमर्शियल सिलेंडर के महंगे होने की वजह से रेस्टोरेंट का खाना-पीना काफी महंगा हो जाएगा।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी पिछले महीने ही बढ़ोतरी हुई थी। सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस के दाम 15 रुपए बढ़ा दिए थे। दिल्ली और मुंबई में नॉन-सब्सिडी वाले 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपए है।

इस बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भी दाम में 35-35 पैसे की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 109.69 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 115.50 और डीजल की कीमत 106.62 रुपए हैं।



Tags:    

Similar News