लकड़ी के गोदाम में लगी भयंकर आग- लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

जहां लकड़ी का फर्नीचर तैयार करने के बाद उसे महाराष्ट्र और बिहार में सप्लाई किया जाता था।;

Update: 2025-04-04 10:07 GMT

सहारनपुर। महानगर के कलसिया रोड पर हुई आग लगने की घटना में मनसा कॉलोनी के पास स्थित लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई, जिससे इलाके में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। मौके पर इकट्ठा हुए स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग के विकराल रूप धारण कर लेने से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

शुक्रवार को महानगर के कलसिया रोड पर मनसा कॉलोनी के पास स्थित हाजी इकबाल के लकड़ी के गोदाम में आग लग गई, जहां लकड़ी का फर्नीचर तैयार करने के बाद उसे महाराष्ट्र और बिहार में सप्लाई किया जाता था।

आग लगने की घटना का उस समय पता चला जब आस पड़ोस के लोगों ने लकड़ी के गोदाम से धुआं उठते हुए देखा। मौके पर पहुंचे लोगों ने पानी आदि डालकर आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी के साथ फैलती चली गई और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया।

आसपास के लोगों ने गोदाम मालिक को जब घटना की जानकारी दी तो गोदाम मालिक का बेटा अफजल मौके पर पहुंचा और उसने फायर ब्रिगेड को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने की दो गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। फायर कर्मियों की टीम ने तकरीबन घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद लकड़ी के गोदाम में लगी आग पर काबू पाया।

लेकिन उस समय तक तकरीबन ढाई लाख रुपए की कीमत का फर्नीचर आग में जलकर राख हो चुका था। स्थानीय प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। पुलिस और प्रशासन ने इस बात पर संतोष जताया है कि आग लगने की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।Full View

Tags:    

Similar News