होते होते बचा बड़ा रेल हादसा- जनशताब्दी का पहिया जाम- 50 मीटर तक....

इंजीनियर कर्मचारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक की मरम्मत में जुट गए।;

Update: 2025-04-04 08:21 GMT

सहारनपुर। आउटर सिग्नल के पास सवेरे के समय बड़ा रेल हादसा होने से बच गया है। देहरादून से चलकर राजधानी दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के इंजन का पहिया जाम होने से तकरीबन 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक के क्लिप उखड़ गए। लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को ट्रैक से उतरने से बचा लिया है।

शुक्रवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के आउटर सिग्नल के पास सवेरे के समय एक बड़ा रेल हादसा होने से उस समय बच गया जब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से रवाना होने के बाद देश की राजधानी दिल्ली जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन का पहिया जाम हो गया।

मामले की जानकारी मिलते ही ट्रेन में यात्रा कर रहे पैसेंजर में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई। एक्सप्रेस ट्रेन का पहिया जाम होने की वजह से तकरीबन 50 मीटर तक रेलवे ट्रैक के क्लिप उखड़ गए।

ऐसे हालातों के बीच लोको पायलट ने बगैर किसी घबराहट के सूझबूझ से काम लिया और ट्रेन के किसी भी पहिए को ट्रैक से नीचे उतरने से बचा लिया, जिससे रेलगाड़ी पलटने से बच गई है। हादसा होने के बाद दिल्ली- देहरादून रेल मार्ग पर रेल गाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ है।

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के इंजीनियर कर्मचारियों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक की मरम्मत में जुट गए।

इंजीनियरों की टीम ने जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के पहिए में आई खराबी को भी दूर किया और रेलगाड़ी को उसके गंतव्य की तरफ रवाना किया।Full View

Tags:    

Similar News