जनपद में 815 ग्रामीणों का हुआ घर का सपना साकार

जनपद में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 815 लाभार्थियों को बुधवार को घर की चाबी सौंपी गयी।

Update: 2021-09-01 13:42 GMT

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 815 लाभार्थियों को बुधवार को घर की चाबी सौंपी गयी।

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत 5.51 लाख लाभार्थियो को रू0 6637.72 करोड़ की लागत से निर्मित आवासो का गृह प्रवेश/चाभी वितरण एवं लाभार्थियो से संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार व समाज मिलेंगे तो विकास कई गुना बढे़गा। अच्छी सरकार चुनती है तो विकास होता है और पात्रो को योजनाओ का लाभ निष्पक्षता व पारदर्शिता से मिलता है।

गरीबो को पक्की छत देने के लिए यह योजनाएं प्रारंभ की गयी। प्रधानमंत्री का सपना है कि हर गरीब का अपना घर हो। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में 41 लाख 73 हजार लाभार्थियो को एक-एक आवास उपलब्ध कराया गया। पूर्व की सरकारो के एजेन्डे में गरीब नहीं होता था तथा विकास भी जातिवाद, क्षेत्रवाद व भाई-भतीजावाद के आधार पर होता था। मुख्यमंत्री ने बनारस, प्रतापगढ़, बहराइच, लखीमपुर खीरी के लाभार्थियो से सीधा वर्चुअल संवाद किया।

झांसी एनआईसी में योजना के जनपद स्तर लाभार्थियों को चाबी सौंपने का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने बताया कि वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में कुल 12635 के सापेक्ष 6639 आवास पूर्ण कराए जा चुके हैं। कार्यक्रम में जनपद स्तर पर योजनाओं के 15 लाभार्थियों को विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत, विधायक सदर रवि शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, एमएलसी रमा निरंजन, जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा द्वारा चाबी वितरित की गई। इसके साथ ही विकास खंड स्तर पर क्षेत्र के माननीय विधायक गणों ब्लॉक प्रमुखों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा प्रत्येक विकासखंड में 100-100 लाभार्थियों को (800) को आवास की चाबी वितरण कार्यक्रम संपन्न कराया गया है।

उन्होने बताया कि लाभार्थी को रू 01 लाख 20 हजार तीन किस्तो में दिया जाता है, जिसमें प्रथम किस्त में रू. 70 हजार, द्वितीय किस्त में रू. 40 हजार व तृतीय किस्त में रू. 10 हजार दिये जाते है। इसके अतिरिक्त लाभार्थी को निःशुल्क बिजली कनेक्शन, निःशुल्क गैस कनेक्शन, शौचालय निर्माण के लिए रू0 12 हजार व 90 दिन की मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी का लाभ भी दिया जाता है। उन्होने सभी लाभार्थियो को आवास की चाबी मिलने पर बधाई दी।

इस अवसर पर सीडीओ शैलेष कुमार, पीडी डीआरडीए उपेंद्र प्रसाद पाल, राम कुमार खरे सहित अन्य अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित रहे।


वार्ता

Tags:    

Similar News