जारी हुआ फरमान-जींस टीशर्ट में नहीं फॉर्मल ड्रेस में आएंगे कर्मचारी

कलेक्ट्रेट एवं तहसील कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह फॉर्मल ड्रेस के साथ ही अपने दफ्तर में काम करने के लिए पहुंचेंगे;

Update: 2022-09-03 11:04 GMT

बरेली। अपर जिलाधिकारी प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट और तहसीलों में काम करने वाले कर्मचारियों के टीशर्ट और जींस पहनकर दफ्तर आने पर रोक लगा दी गई है। कलेक्ट्रेट एवं तहसील कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह फॉर्मल ड्रेस के साथ ही अपने दफ्तर में काम करने के लिए पहुंचेंगे।

शनिवार को अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा कलेक्ट्रेट और तहसील कर्मचारियों के दफ्तर में टीशर्ट एवं जींस पहनकर आने पर पाबंदियां लगा दी गई है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि आमतौर पर देखा जा रहा है कि कलेक्ट्रेट और तहसील कर्मचारी अपने दफ्तर में फॉर्मल ड्रेस में ना आकर जींस एवं टी-शर्ट पहनकर आ रहे हैं और अपनी इसी वेशभूषा में अफसरों के सामने जाकर खड़े हो जाते हैं। जबकि शासन की ओर से कर्मचारियों को दफ्तर में फॉर्मल कपड़ों में ड्यूटी करने एवं अफसरों के सामने पेश होने के लिए निर्देशित किया जाता रहा है। इसके बावजूद बड़ी संख्या में कर्मचारी शासन के निर्देशों की अवहेलना करते हुए जींस और टीशर्ट पहनकर दफ्तरों में पहुंच रहे हैं।

उनका यह आचरण शासन के निर्देशों एवं अनुशासन के प्रतिकूल एवं अनुशासनहीनता को दर्शाता है। आदेशों में यह भी कहा गया है कि जो भी कलेक्ट्रेट या तहसील कर्मचारी जींस एवं टीशर्ट पहनकर आते हुए दफ्तर में पकड़ा गया तो उसके खिलाफ अनुशासनहीनता की कार्यवाही की जाएगी।

प्रशासन की ओर से जारी किए गए इन आदेशों के बाद कलेक्ट्रेट कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

Tags:    

Similar News