बाबुल के टीएमसी में जाते ही घट गया खतरा- अब सुरक्षा में हुई कटौती

सांसद बाबुल सुप्रियो को केंद्रीय मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने राजनीति से संयास ले लिया था

Update: 2021-09-19 07:19 GMT

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो की जान को खतरा घट गया है। केंद्र सरकार द्वारा उन्हें दिये गये अर्धसैनिक कमांडो के सशस्त्र सुरक्षा कवच को घटाकर अब वाई कैटेगरी कर दिया गया है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में सांसद बाबुल सुप्रियो को केंद्रीय मंत्री पद से हटाए जाने के बाद उन्होंने राजनीति से संयास ले लिया था। शनिवार को तेजी के साथ घटे घटनाचक्र के चलते बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिया था। बाबुल सुप्रियो के टीएमसी में जाते ही उनकी जान की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार की ओर से दिए गए अर्द्ध सैनिक कमांडो के सशस्त्र सुरक्षा कवच को घटाकर अब वाई श्रेणी का कर दिया गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेशों के तहत बाबुल सुप्रियो के सुरक्षा कवच को जेड श्रेणी के दूसरे उच्चतम स्तर से घटाकर वाई श्रेणी कर दी गई है। केंद्रीय योजना के तहत वीवीआइपी और अधिक जोखिम वाले व्यक्तियों को दिया जाने वाला सुरक्षा कवर उच्चतम जेडप्लस से लेकर जेड, वाइ प्लस, वाई और एक्स श्रेणियों का होता है। सांसद बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा श्रेणी को कम किए जाने पर बताया गया है कि इस संदर्भ में केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की ओर से एक सिफारिश की गई थी।

उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष के जुलाई माह के दौरान केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंत्री के रूप में हटाए गए 50 वर्षीय सांसद बाबुल सुप्रियो की सुरक्षा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सशस्त्र टुकड़ी कर रही है। बताया जा रहा है कि उनके सुरक्षा कवर की आगे की समीक्षा से इनकार नहीं किया जा सकता है और उनकी सुरक्षा का काम पूरी तरह से पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंपा जा सकता है। क्योंकि अब वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

Tags:    

Similar News