सड़क किनारे गैस वेल्डर से सिपाही ने वेल्डिंग कराई कार्बाइन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो को पुलिस के अफसर पीएसी का मामला होना बताते हुए पल्ला झाड़ रहे हैं।

Update: 2021-08-26 13:46 GMT

सीतापुर। खराब हुई कार्बाइन पर वेल्डिंग कराने के लिए पुलिस का सिपाही सड़क किनारे बैठे वेल्डर के पास पहुंच गया। इस घटना का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो को पुलिस के अफसर पीएसी का मामला होना बताते हुए पल्ला झाड़ रहे हैं।

दरअसल सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। जिसमें सड़क किनारे बैठे गैस वेल्डर से एक सिपाही अपनी कार्बाइन पर वेल्डिंग कराता नजर आ रहा है। इस दौरान सिपाही ने कार्बाइन की स्प्रिंग अपने हाथ में ले रखी थी। इस मामले पर जैसे ही लोगों की नजर पड़ी तो सुरक्षा से जुडा मामला जानकर किसी ने चुपके से फोटो खींच ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। पुलिस को इस्तेमाल के लिए दिए जाने वाले शस्त्रों का एक बड़ा सेंटर सीतापुर में है। सीतापुर में ही एक बड़ी पीटीसी और एटीसी है। जहां हर साल सैकड़ों पुलिस के सिपाही व दरोगा प्रशिक्षण लेते हैं। इसी जनपद के एक सिपाही की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल फोटो में सिपाही सड़क किनारे बैठे एक गैस वेल्डर से अपनी कार्बाइन सही करा रहा है। सिपाही ने कार्बाइन की स्प्रिंग अपने हाथ में ले रखी थी। यूपी पुलिस का सिपाही समझकर लोगों ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। यूपी पुलिस के अधिकारियों को जब इस मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने जांच बैठा दी। जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि वायरल फोटो में जो सिपाही है वह 27 बटालियन पीएसी का है। पीएसी की ही जमीन पर इकबाल नाम के गैस वेल्डर के यहां कार्बाइन को ठीक कराने सिपाही गया था। यहां दुकानदार ने वेल्डिंग मशीन से कार्बाइन में टांके लगाए इसी दौरान किसी ने फोटो खींच ली।





Tags:    

Similar News