CM योगी की फ्लीट के सामने आया सांड- थमे काफिले के पहिए
फ्लीट के सामने सांड आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इसे सीएम की सुरक्षा में लापरवाही बता रहे हैं
आगरा। तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद पृथ्वी सिंह के घर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में उस समय बड़ी लापरवाही सामने आई, जब वापस लखनऊ लौट रहे मुख्यमंत्री की फ्लीट के सामने एक आवारा सांड आ गया। इस मामले को देखते ही अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। सांड के अचानक सामने आने की वजह से सीएम की फ्लीट में चल रही गाड़ियों के पहिए थम गए। फ्लीट के सामने सांड आने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग इसे सीएम की सुरक्षा में लापरवाही बता रहे हैं।
तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह के सरणनगर स्थित आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके परिवारजनों के साथ मुलाकात करने पहुंचे थे। शहीद के पिता सुरेंद्र सिंह चौहान और परिजनों को सीएम ने सांत्वना दी। तकरीबन आधा घंटा मुख्यमंत्री शहीद के घर पर रहे। इस दौरान उन्होंने परिवार को 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया। जिस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद के घर से वापस लखनऊ के लिए लौट रहे थे तो एमजी रोड पर स्पीड कलर लैब के पास सड़क पर एक आवारा सांड आ गया। उस समय मुख्यमंत्री का काफिला सड़क से होते हुए गुजर रहा था। सांड को सड़क पर देखकर वहां पर मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए और उन्होंने भाग दौड़ करते हुए सांड को भगाने का प्रयास किया। मगर सांड पुलिस कर्मियों की सभी कोशिशों को नजरअंदाज करता हुआ आराम से भी सड़क पर ही चलता रहा। जिससे फ्लीट की गाड़ियां रुक गई और बाद में धीरे-धीरे वहां से निकली। फ्लीट के सामने सांड आने का वीडियो वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बना लिया और देर रात उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रात भर यह वीडियो विभिन्न ग्रुपों के बीच शेयर होने लगा। लोग मुख्यमंत्री की फ्लीट में सांड आने को सीएम की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही मान रहे हैं।