टिकट नहीं मिलने पर साइकिल को दिया धक्का-अब हाथी पर हुए सवार
कुलदीप गुप्ता ने समाजवादी पार्टी को गुडबाय कहते हुए बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है
इटावा। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव से पहले चल रहा दलबदल का दौर लगातार परवान चढ़ते हुए नेताओं को हृदय परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के बेहद करीबी रहे सपा नेता ने टिकट नहीं मिलने पर आलाकमान के ऊपर भेदभाव बरतने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। साइकिल से उतरकर उसे एक तरफ धक्का देने वाले सपा के पूर्व प्रत्याशी अब हाथों हाथ बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए हैं और उसके टिकट पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के बेहद करीबी और वर्ष 2017 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे कुलदीप गुप्ता ने समाजवादी पार्टी को गुडबाय कहते हुए बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। पार्टी ने भी दरियादिली दिखाते हुए कुलदीप गुप्ता को हाथों-हाथ इटावा सदर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर मतदाताओं के बीच भेज दिया है। कुलदीप गुप्ता के बहुजन समाज पार्टी का उम्मीदवार घोषित होने के बाद इटावा सदर विधानसभा सीट पर रोचक मुकाबला होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने और पार्टी का उम्मीदवार बनने के बाद कुलदीप गुप्ता ने मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए आरोप लगाया है कि सपा में जमीनी कार्यकर्ताओं का सम्मान नही हो रहा है। सदर विधानसभा सीट के लिये एक निष्क्रिय व्यक्ति को टिकट दिया गया। सपा गठबन्धन के किसी व्यक्ति चाहे रघुराज सिंह शाक्य हो या हरि किशोर तिवारी या कोई अन्य सक्रिय कार्यकर्ता को टिकट दिया जाता तो वो साथ खड़े होते लेकिन पार्टी ने एक निष्क्रिय कार्यकर्ता को टिकिट दे दिया जिसकी वजह से वो पार्टी से इस्तीफा दे रहे है।