छेड़छाड़ के विरोध पर किशोरी की जहर देकर हत्या-मचा कोहराम

पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।;

Update: 2021-11-17 12:06 GMT

बांदा। छेड़छाड़ का विरोध किए जाने पर पीड़िता किशोरी की ओर से पुलिस को शिकायत कर दी गई। मामूली धाराओं में की गई कार्यवाही के बाद बदला लेने की नीयत से आरोपी पड़ोसी युवक ने पीड़िता को जहर खिलाकर उसकी हत्या कर दी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

कमासिन थाना क्षेत्र के 1 गांव निवासी 15 वर्षीय किशोरी के माता-पिता और बड़ी बहन खेती किसानी के सिलसिले में बुधवार को अपने खेतों पर गए हुए थे। इस दौरान घर में अकेली किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों के बीच जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ गई। इस बीच नजदीक के गांव में गया भाई जब वापस लौटा तो आंगन में किशोरी बेहोश पड़ी हुई मिली। पिता और भाई ने बताया है कि किशोरी के नजदीक में किसी का एक मोबाइल पड़ा मिला है। मौके पर किशोरी ने उल्टियां भी कर रखी थी। आनन-फानन में परिवार वाले किशोरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद नाजुक हालत के चलते किशोरी को जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही किशोरी की मौत हो गई। परिवारजनों की ओर से आरोप लगाया गया है कि 4 माह पहले 22 जून को किशोरी के साथ पड़ोसी युवक द्वारा छेड़खानी की गई थी। जिसकी शिकायत उन्होंने थाना समेत अन्य अधिकारियों से की थी। पुलिस ने मामूली धाराओं में कार्यवाही करते हुए आरोपी का चालान कर दिया।

आरोपी जब छूटकर वापस आया तो वह किशोरी से बदला लेने के लिए उसे परेशान करने लगा। अक्सर युवक बदला लेने की धमकी किशोरी को देता रहता था। परिवारजनों का आरोप है कि आरोपी द्वारा जबरदस्ती जहरीला पदार्थ खिलाकर किशोरी की हत्या की गई है। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना निरीक्षक एनके नागर ने कहा है कि घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग यदि थाने पर सूचना दे देते तो किशोरी के मृत्यु पूर्व कलम बंद बयान कराए जा सकते थे। जिससे पूरा मामला सामने आ जाता। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच कराई जाएगी ताकि असलियत सामने आ सके।

Tags:    

Similar News