जेल बंद कैदियों को भी शिक्षक पढ़ाएंगे
जेल बंद में जो कैदी शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उन्हें शिक्षक वहीं जाकर पढ़ायेंगे;
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जेल बंद में जो कैदी शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उन्हें शिक्षक वहीं जाकर पढ़ायेंगे।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमरीश कुमार ने आज बताया कि जेल में बंदियों को पढ़ाने के लिए बेसिक स्कूलों के शिक्षकों की सेवाएं ली जाएंगी। अमरीश कुमार ने बताया कि जो शिक्षक और अध्यापिकाएं इस बावत अपनी सेवाएं देना चाहती हैं, शिक्षा विभाग उनकी सहमति प्राप्त करने का काम कर रहा है।
उन्होंने बताया कि कुछ शिक्षक जेल में कैदियों को पढ़ाने के लिए अपनी सहमति दे चुके हैं । उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी होते ही जेलों में बंद जो भी कैदी शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनको जेल में ही पढ़ाया जायेगा।
वार्ता