पढ़ाई के लिए की टोका टाकी-बेटे ने पिता को मार दी गोली
बुरी तरह से नागवार गुजरी और वह दुकान से उठकर सीधा घर के भीतर गया और वहां से अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक उठाकर ले आया
लखनऊ। मॉर्निंग वॉक से लौट रहे पिता ने जब बेटे को एक दुकान पर समय काटने के लिए बैठा हुआ देखा तो उन्होंने बेटे से घर जाकर पढ़ाई करने के लिए कह दिया। पढ़ाई करने के लिए पिता की ओर से कही गई बात बेटे को नागवार गुजरी और उसने घर के भीतर जाकर लाइसेंसी बंदूक से पिता के ऊपर फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल हुए पिता को आनन-फानन में ले जाकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रविवार को चिनहट थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम मणि त्रिपाठी के अनुसार महानगर के मटियारी के ननोहा विहार कॉलोनी में अखिलेश यादव उर्फ टिंकू अपने परिवार के साथ रहते हैं। रविवार की सवेरे वह रोजाना की तरह दिशा शौच से निवृत्त होने के बाद मॉर्निंग वॉक के लिए गए थे। काफी समय तक टहलने के बाद जब अखिलेश यादव अपने घर लौट रहे थे तो उन्होंने अपने बेटे को दुकान पर बैठा हुआ देखकर जोरदार फटकार लगाई और कहा कि वह घर में जाकर पढ़ाई करें।
पिता की यह बात बेटे को बुरी तरह से नागवार गुजरी और वह दुकान से उठकर सीधा घर के भीतर गया और वहां से अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक उठाकर ले आया। बंदूक से बेटे ने फायरिंग कर दी जो पिता अखिलेश की जांघ में जा लगी। गंभीर रूप से घायल हुए अखिलेश यादव को आनन-फानन में ले जाकर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता को बेटे द्वारा गोली मार दिए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक हालत गंभीर होने के कारण अखिलेश यादव को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। अभी तक पीड़ित परिवारजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।