खाद्य तेलों में टिकाव, दाल, गेहूं, गुड़ और चीनी महंगी
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में घटबढ़ का असर स्थानीय स्तर पर भी रहा। इस दौरान सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव स्थिर रहे।
नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर मांग सुस्त पड़ने से बुधवार को दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेलों के भाव टिके रहे जबकि दाल, गेहूं, गुड़ और चीनी महंगी हो गई।
तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का अक्टूबर वायदा 72 रिंगिट गिरकर 4301 रिंगिट प्रति टन पर आ गया। वहीं, अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.23 सेंट बढ़कर 59.59 सेंट प्रति पौंड बोला गया।
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में घटबढ़ का असर स्थानीय स्तर पर भी रहा। इस दौरान सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव स्थिर रहे।