चीनी की जनसामान्य द्वारा की जा रही है प्रशंसा- भूसरेड्डी

उन्होंने यह भी बताया कि यह रिटेल काउन्टर प्रातः 11ः00 बजे से सायं 7ः30 तक जनसामान्य के लिये खुला रहता है।

Update: 2022-10-25 12:03 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम के अधीन आधुनिक तकनीक पर आधारित नवस्थापित मुण्डेरवा(बस्ती) चीनी मिल द्वारा अर्न्तराष्ट्रीय मानकों के अनुसार लगभग 50 आईसीयूएमएस वैल्यू की उच्च गुणवत्तायुक्त सल्फरलेस चीनी का उत्पादन किया जा रहा है। सहकारी एवं निगम क्षेत्र की चीनी मिलों में उत्पादित होने वाली उच्च गुणवत्ता की चीनी को आमजन तक पहुंचान के उद्देश्य से गन्ना किसान संस्थान लखनऊ में चीनी विक्रय केन्द्र की स्थापना की गई है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि विक्रय केन्द्र पर अब तक 250 ग्रा., 5 कि.ग्रा., 50 कि.ग्रा. वजन की पैकिंग में उपभोक्ताओं को चीनी उपलब्ध कराई जा रही थी। त्यौहारी सीजन के दौरान जनसामान्य द्वारा 1 कि.ग्रा. एवं 2 कि.ग्रा. की पैकिंग्स की मांग के दृष्टिगत त्वरित निर्णय लेते हुए 1 कि.ग्रा.(विक्रय मूल्य रू.44) एवं 2 कि.ग्रा.(विक्रय मूल्य रू.88) चीनी की पैकिंग्स भी गन्ना किसान संस्थान परिसर स्थित चीनी विक्रय केन्द्र पर बिक्री हेतु उपलब्ध करा दी गई है। इस पर उपभोक्ताओं द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गई है तथा उनके द्वारा विक्रय केन्द्र पर उपलब्ध सल्फरलेस चीनी की प्रशंसा भी की जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि यह रिटेल काउन्टर प्रातः 11ः00 बजे से सायं 7ः30 तक जनसामान्य के लिये खुला रहता है। रिटेल काउन्टर पर अब तक 250 ग्राम, 1 कि.ग्रा., 2 कि.ग्रा., 05 कि.ग्रा. एवं 50 कि.ग्रा. की पैकिंग्स को मिलाकर लगभग 7,452 कि.ग्रा. चीनी की बिक्री हो चुकी है। विक्रित चीनी से प्राप्त धनराशि की सहायता से सहकारी चीनी मिलों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में सुविधा मिलेगी।

Tags:    

Similar News