एसएसपी भ्रमणशील-बूथों पर अराजकता फैलाने वालों का होगा इलाज

सभी 7 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ लगातार भ्रमणशील है

Update: 2022-02-14 07:37 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए दूसरी चरण की सीटों में शामिल जनपद की सभी 7 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फोर्स के साथ लगातार भ्रमणशील है, जिसके चलते एसएसपी की ओर से पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है। अभी तक जनपदभर के सभी स्थानों पर मतदान का काम निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है।

सोमवार को सहारनपुर जनपद की 7 विधानसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया आज सवेरे 7.00 बजे आरंभ हुई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की ओर से चुनाव को शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए जिलेभर के सभी पोलिंग बूथों पर पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की पर्याप्त संख्या में ड्यूटी लगाई गई है। सवेरे 7.00 बजे से शुरू हुआ मतदान अभी तक जिलेभर में शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर विधानसभा निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्ण ढंग से निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ सवेरे ही पोलिंग बूथों के निरीक्षण के लिए निकल पड़े थे। एसएसपी लगातार भ्रमणशील रहते हुए जिले भर में दूर दराज के इलाकों तक बने पोलिंग बूथों का निरीक्षण करते हुए पुलिस और अन्य सुरक्षा कर्मियों को सजग रहकर लोकतंत्र के इस महापर्व को शांति के साथ सकुशल संपन्न कराने के निर्देश दे रहे हैं। पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने मतदान केंद्रों पर अपनी वोट डालने के लिए आए लोगों से शांतिपूर्ण मतदान कर अपने घरों को वापस जाने एवं पोलिंग बूथ पर अनावश्यक रूप से खड़े नहीं रहने के साथ ही मतदाताओं से कोविड-19 के नियमों का पालन करने की भी अपील की है। निरीक्षण के दौरान एसएसपी आकाश तोमर ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल एवं अर्धसैनिक बलों को सतर्क रहने, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने और अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही एसएसपी की ओर से मतदान करने आए लोगों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News