सपाईयों ने जन्मदिन पर पूर्व पीएम को यादकर दी श्रद्धांजलि
समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में आयोजित किये गये कार्यकर्म में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को उनके 94 वें जन्मदिन पर याद करते हुए
मेरठ। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में आयोजित किये गये कार्यकर्म में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को उनके 94 वें जन्मदिन पर याद करते हुए सपाईयों ने उन्हे भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किये और उनके बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।
शनिवार को समाजवादी पार्टी की ओर से पूर्वा शेखलाल में युवा तुर्क, महान समाजवादी चिंतक, विचारक, गरीबों दलितों अल्पसंख्यकों पिछड़ों के मसीहा, समाजवादी पार्टी के प्रेरणास्रोत शलाका पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर का 94 जन्मदिन एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर उपस्थित हुए सपाईयों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई। सपा कार्यकर्ताओं ने उनके दिखाये गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेते हुए कहा कि समाजवादी चिंतक और विचारक पूर्व पीएम चंद्रशेखर ने सांप्रदायिक फांसीवादी शक्तियों का मुकाबला समाजवादी आंदोलन के तहत किया। पूर्व पीएम ने युवाओं को राष्ट्रभक्ति, शिक्षा, संगठित रहने और संघर्ष करने का मूल मंत्र देते हुए अपना संपूर्ण जीवन असहाय, पीड़ित, महिला, छात्र, नौजवान, अल्पसंख्यक, दलित, किसान, पिछड़ा, व्यापारी के हितों के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। ऐसी महान आत्मा को याद करते हुए आज यह प्रतीत होता है कि समाजवादी पार्टी पूर्व पीएम चंद्रशेखर की विचारधारा अपनाते हुए सांप्रदायिकता के खिलाफ संघर्षरत है और हम सब आज प्रण लेते हैं कि देश और प्रदेश से सांप्रदायिकता का खात्मा करने के लिए एकजुटता के साथ गांव गांव, गली गली जाकर समाजवादी नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे और फासिस्टवादी ताकतों की देश को तोड़ने वाली विचारधारा से अवगत करायेंगे।
आज सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी की अध्यक्षता सुभाष जाटव ने की और संचालन संजय यादव ने किया। गोष्ठी में विचार व्यक्त करने वालों में पूर्व पार्षद दल नेता अफजाल सैफी, पप्पू पटेल, नईम खान भूरा, सुभाष जाटव, संजय यादव, शहजाद अल्वी, इम्तियाज, वसीम, राहुल आदि उपस्थित रहे।