गोकशी और बजरंगियों के बवाल को रोकने में विफल SHO सस्पेंड
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सड़क जाम करने से रोकने में विफल रहे थाना अध्यक्ष को एसएसपी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है
मेरठ। गोकशी की घटनाओं के साथ-साथ इसे लेकर हंगामा करने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सड़क जाम करने से रोकने में विफल रहे थाना अध्यक्ष को एसएसपी द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। एसओ मुंडाली मौके पर पहुंचने के बाद जाम लगा रही भीड़ को संभालकर मामले को सुलझा नहीं पाए थे।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जनपद के मुंडाली थाने के एसओ सुभाष सिंह को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की ओर से एसओ को सस्पेंड करने की यह कार्यवाही गोकशी की घटनाओं को रोकने में विफल रहने के साथ-साथ गोकशी की घटना के बाद हंगामा कर रही भीड़ को समय रहते नहीं संभाल पाने की वजह से की गई है।
उल्लेखनीय है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्कूल के पीछे गाय का कटा हुआ सिर मिलने के बाद गढ़ रोड को जाम करते हुए कई घंटे तक गाय का कटा सिर सडक पर रखकर मौके पर हंगामा काटा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मुंडाली थाना अध्यक्ष सुभाष सिंह हंगामा काट रहे बजरंगियों को नियंत्रित करने में असफल रहे थे।
बाद में सीओ किठौर अमित राय ने कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला था।