पूर्वमंत्री पर शिकंजा- याकूब कुरैशी की अन्य मीट फैक्ट्रियों पर लगेंगे ताले

याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों की फरारी पर पुलिस अब अपना कदम आगे बढ़ाते हुए उनके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही करने जा रही है

Update: 2022-06-04 06:19 GMT

मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की मायावती सरकार में मंत्री रह चुके याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों की फरारी पर पुलिस अब अपना कदम आगे बढ़ाते हुए उनके खिलाफ कुर्की की कार्यवाही करने जा रही है। 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा करने के बाद 30 दिन का समय पूरा हो गया है। इसी के चलते पुलिस अब अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी तीन अन्य मीट फैक्ट्रियों को भी बंद कराने जा रही है।

महानगर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े मीट कारोबारी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के ऊपर छाए संकट के बादल अभी तक हटने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनके दोनों बेटों की फरारी को लेकर पुलिस अब उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने जा रही है। दरअसल 82 सीआरपीसी का नोटिस चस्पा करने के बाद 30 दिन का समय पूरा हो गया है। जिसके चलते पुलिस को अब कुर्की की कार्यवाही करने में किसी तरह की दिक्कत पेश नहीं आएगी। पुलिस अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी तीन अन्य मीट फैक्ट्रियों पर भी ताला जड़ने की तैयारी में जुटी हुई है।

हालांकि पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के मैनेजर मोहित त्यागी ने कोर्ट में पहले ही सरेंडर कर दिया था। लेकिन पूर्व मंत्री और उनके दोनों बेटे अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सके है। एसपी देहात केशव कुमार का कहना है कि 1 सप्ताह के अंदर ही पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई पुलिस द्वारा कर दी जाएगी। पुलिस कुर्की के लिए अदालत में अर्जी लगाने जा रही है।

उधर पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड के अलावा भी पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और उनका परिवार चार अन्य फैक्ट्रियां भी संचालित कर रहा था। जिनमें से दो कंपनी में पूर्व मंत्री का परिवार हिस्सेदार है जबकि एक कंपनी याकूब के बेटे इमरान ने अपने बेटे अलफोजान के नाम से खोल रखी है।

Tags:    

Similar News