पूर्व मंत्री पर शिकंजा- राजस्व MDA कार्यालय से मांगा संपत्ति का ब्यौरा

याकूब कुरैशी और उनकी पत्नी तथा दोनों बेटों की फरारी के बाद भी पुलिस मीट कारोबारी के खिलाफ शिकंजा कसने में लगी हुई है

Update: 2022-05-13 11:00 GMT

 मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी और उनकी पत्नी तथा दोनों बेटों की फरारी के बाद भी पुलिस मीट कारोबारी के खिलाफ शिकंजा कसने में लगी हुई है। पुलिस ने अब याकूब कुरैशी की संपत्ति का ब्यौरा राजस्व विभाग के अलावा एमडीए तथा रजिस्ट्री कार्यालय से मांगा है। पूर्व मंत्री की सभी संपत्तियों की जानकारी इकट्ठा होने के बाद मीट कारोबारी याकूब कुरैशी के खिलाफ कुर्की की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

 शुक्रवार को एक बार फिर से एक्शन में आई जनपद पुलिस ने राजस्व विभाग, मेरठ विकास प्राधिकरण एवं रजिस्ट्री कार्यालय से पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की संपत्ति का ब्यौरा तलब किया है। पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की सभी संपत्तियों की जानकारी जुटाने के बाद पुलिस की योजना कुर्की की कार्यवाही शुरू करने की है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के घर से सामान निकालकर ले जाने वाले रिश्तेदारों को भी इस संबंध में दाखिल मुकदमे में आरोपी बनाने की योजना है। इसके साथ ही मीट कारोबारी याकूब कुरैशी के घर से निकाले गए सामान को भी पुलिस द्वारा बरामद किया जाएगा।

    गौरतलब है कि पूर्वमंत्री याकूब कुरैशी और उसके बेटे तथा पत्नी को पुलिस अभी तक भी तलाश नहीं पाई है। पुलिस द्वारा अब मीट कारोबारी याकूब के सभी नौकर और बाउंसरों के नंबर जुटाए जा रहे है। माना जा रहा है कि याकूब का परिवार अभी भी बाउंसरों और नौकरों के संपर्क में है। उनके जरिए ही पुलिस याकूब के परिवार को पकड़ने का जाल बिछा रही है।

 एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पुलिस आरोपितों की धरपकड़ पर काम कर रही है। साथ ही अदालती कार्रवाई भी की जा रही है।

Tags:    

Similar News