तेज रफ्तार ट्रैक्टर से टकराई स्कूटी सवार युवती की ऐसे बच गई जान

युवती तेजी के साथ स्कूटी से सिर के बल नीचे गिरी, लेकिन सिर के ऊपर लगे हेलमेट ने उसकी जान बचा ली;

Update: 2022-01-02 09:20 GMT

फतेहाबाद। स्कूटी पर सवार होकर किसी काम से जा रही युवती रास्ते में तेज रफ्तार ट्रैक्टर के पहिए से टकरा गई। युवती तेजी के साथ स्कूटी से सिर के बल नीचे गिरी, लेकिन सिर के ऊपर लगे हेलमेट ने उसकी जान बचा ली। हादसे को देखकर दौड़े आसपास के लोगों ने युवती को उठाया और जब वह एक कुशल मिली तो युवती के साथ अन्य सभी लोगों ने ऊपर वाले का धन्यवाद अदा किया।

रविवार को हरियाणा के फतेहाबाद में हुए खौफनाक हादसे का एक वीडियो सामने आया है। इसमें स्कूटी सवार युवती गरिमा की जान महज केवल इसलिए बच जाती है कि वह हादसे के समय अपने सिर के ऊपर हेलमेट लगाए हुए थी। सड़क पर जा रही युवती असंतुलित होते हुए तेज रफ्तार से जा रहे ट्रैक्टर से टकराते हुए सड़क पर स्कूटी समेत बुरी तरह से गिर जाती है। लेकिन जब तक आसपास के लोग उसे उठाने के लिए दौड़ते हैं तो वह उठकर खड़ी हो जाती है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ यह हादसा रतिया में फतेहाबाद रोड का बताया जा रहा है। सुखचैन माइनर से थोड़ा आगे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पहले डिवाइडर से टकराता है, इससे ट्रैक्टर का अगला पहिया निकलकर सड़क पर भागता हुआ दिखाई देता है। पहिया निकल जाने की वजह से ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ जाता है। इसी बीच पीछे से आ रही स्कूटी सवार युवती गरिमा ट्रैक्टर से टकराकर बुरी तरह से सड़क पर गिर जाती है। आसपास के लोग इस हादसे को देखकर युवती को बचाने के लिए दौड़ते हैं, लेकिन कुछ क्षण बाद ही सडक पर गिरी युवती खड़ी हो जाती है। युवती को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जाता है।



Tags:    

Similar News