कारोबारी से दिनदहाड़े लूट- कार पर चलाई गोली- बाल बाल बचे दंपत्ति
कारोबारी से हिंडन बैराज पर मिले बाइक सवार बदमाशों ने पता पूछने के बहाने सोने की चेन लूट ली।;
गाजियाबाद। पत्नी के साथ कार में सवार होकर जा रहे कारोबारी से हिंडन बैराज पर मिले बाइक सवार बदमाशों ने पता पूछने के बहाने सोने की चेन लूट ली। कारोबारी ने जब बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने गोली चला दी जो कार के शीशे में लगे वाइपर से टकरा गई जिससे कारोबारी और उसकी पत्नी बाल बाल बच गए। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।
मंगलवार को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अहिंसा खंड में रहने वाले ऑटो पार्ट्स कारोबारी अनुज अग्रवाल अपनी पत्नी राधिका के साथ हिंडन बैराज पर गांव कानावनी के नजदीक कबूतरों को दाना डालने के लिए गए थे। कार से उतरकर जब दोनों पति पत्नी कबूतरों को दाना डाल रहे थे, उसी समय बाइक सवार दो बदमाश उनके पास आकर रुके और उन्होंने नए बस अड्डे जाने का रास्ता पूछा। रास्ता पूछने के बाद बदमाश वहां से चले गए और कारोबारी अनुज अपनी कार में आकर बैठ गया। अभी वह अपनी पत्नी को लेकर कार स्टार्ट करते हुए चलने ही वाले थे कि दोनों बदमाश एक बार फिर से आए और कारोबारी को हथियारों के निशाने पर लेते हुए उसके गले में पडी सोने की चेन लूट ली। पत्नी राधिका से भी बदमाशों ने गहने उतरवाने का प्रयास किया तो अनुज बदमाशों के साथ भिड गया और कारोबारी ने कार में रखी लोहे की रॉड निकाल ली। मामला उल्टा पड़ता हुआ देख दोनों बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। कारोबारी ने जब बाइक सवारों का पीछा किया तो दोनों ने कारोबारी पर गोली चला दी। इत्तिफाक से यह गोली कार के अगले शीशे पर लगे वाइपर से टकरा गई, जिससे कारोबारी दंपत्ति बाल-बाल बच गए। इसके बावजूद अनुज ने हिम्मत नहीं हारी और बदमाशों की बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बदमाश नीचे गिर गए। अनुज जैसे ही नीचे उतरकर बदमाशों को दबोचने को हुआ तो बदमाशों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी और दोबारा बाइक उठाकर वसुंधरा की तरफ फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।