एक और शादी समारोह में बच्ची का अपहरण करने के बाद दुष्कर्म
शादी समारोह शामिल होने गई बच्चियों के साथ टूट रहा दुष्कर्म का कहर थमने का नाम नही ले रहा है
लखनऊ। शादी समारोह शामिल होने गई बच्चियों के साथ टूट रहा दुष्कर्म का कहर थमने का नाम नही ले रहा है। माता पिता के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची 7 साल की बच्ची का अपहरण करने के बाद युवक ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। दुष्कर्म का विरोध किए जाने पर आरोपी ने बच्ची को जमकर पीटा और दरिंदगी करने के बाद बच्ची के मुंह पर टेप चिपकाकर खेत के भीतर फेंक दिया। बदहवास हालत में खेत के भीतर पड़ी मिली बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है।
राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 7 साल की बच्ची अपने माता पिता के साथ परिवार में आयोजित शादी समारोह में मौजूद थी। बृहस्पतिवार की देर रात आयोजित किए गए शादी समारोह में पड़ोस के गांव का रहने वाला 22 वर्षीय शिवम भी शिरकत करने के लिए पहुंचा था। देर रात जिस समय घरवाले शादी समारोह में व्यस्त थे और शादी में आए मेहमान खाना खाते हुए डांस करने में मशगूल थे। उसी समय मौका पाकर शिवम 7 साल की बच्ची को अपने साथ लेकर चला गया। गांव के बाहर खेत में ले जाकर आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। विरोध किए जाने पर आरोपी द्वारा बच्ची के साथ मारपीट की गई। बालिका ने नर पिशाच के चंगुल से बचने को जब शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके मुंह पर टेप चिपका दिया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्ची को खेत में फेंककर उसे धमकाते हुए वहां से भाग निकला। कई घंटे बाद तक भी जब बच्ची समारोह स्थल पर दिखाई नहीं दी तो घर व अन्य स्थानों पर उसकी खोजबीन की गई। शुक्रवार की सवेरे बच्ची बदहवास हालत में खेत के भीतर पड़ी मिली। घर वालों ने बच्ची को उठाया और पुलिस को घटना की जानकारी दी। नाजुक हालत के चलते बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह, एडीसीपी सेंट्रल राघवेंद्र मिश्रा और डीसीपी डॉक्टर ख्याति गर्ग पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की। शादी समारोह में वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहे फोटोग्राफर के कैमरे से मिली फुटेज पुलिस ने बरामद की, जिसमें शिवम बच्ची को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। एडीसीपी ने बताया है कि आरोपी की तलाश में चार टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।