तस्करों की राह में पुलिस बनी रोड़ा-आपूर्ति से पहले ही दबोच लिये 3
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर अपराध एवं अपराधियों के ऊपर अपना शिकंजा बुरी तरह से कसे हुए हैं।
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर नशाखोरी के खिलाफ अभियान चला रही गंगोह पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए स्मैक की खेप की आपूर्ति करने जा रहे 3 तस्करों को ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई करते हुए दबोच लिया। दो स्थानों पर की गई कार्यवाही में 215 ग्राम स्मैक तस्करों के कब्जे से बरामद हुई है। आपूर्ति के लिए इस्तेमाल की जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी के साथ एक बाइक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है
दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर अपराध एवं अपराधियों के ऊपर अपना शिकंजा बुरी तरह से कसे हुए हैं। जिसके चलते पुलिस अधिकारियों को उनके इलाकों में नशाखोरी के खिलाफ अभियान चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनपद की थाना गंगोह पुलिस प्रभारी निरीक्षक प्रविंदर पाल सिंह की अगुवाई में चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान पुलिस को सामने से आ रही स्कॉर्पियों कार संदिग्ध दिखाई दी। जिसके चलते गाड़ी को जांच पड़ताल के लिए रोका गया। गाड़ी के भीतर बैठे शारिक पुत्र महसूब निवासी मोहल्ला गुजरान गंगोह तथा सुहेल पुत्र अब्दुल्ला निवासी मोहल्ला गुजरान थाना गंगोह के कब्जे से तलाशी लिये जाने पर 100-100 ग्राम यानि कुल 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत दोनों को गिरफ्तार करते हुए उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस ने दोनों तस्करों से पूूछताछ किये जाने के बाद मिली जानकारी के आधार पर गंगोह- नकुड रोड से नवाजपुर जाने वाले रास्ते पर जंगल में दबिश देते हुए बाइक पर सवार होकर जा रहे उस्मान पुत्र इमरान ग्राम टिडौली को भी गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने उस्मान को गिरफ्तार करने के साथ उसकी बाइक को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
तीन स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रविंदर पाल सिंह के अलावा उप निरीक्षक विपिन मलिक, हेड कांस्टेबल योगेश कुमार एवं दीपक कुमार तथा कांस्टेबल विनीत कुमार एवं मोहित कुमार शामिल रहे।