पुलिस-प्रशासन एक्टिव, गाडी से बरामद की लाखों रूपये की नगदी

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान 1,90,000 रूपये नगद बरामद किये है

Update: 2022-02-12 06:01 GMT

सहारनपुर। डीएम अखिलेश सिंह व एसएसपी आकाश तोमर के नेतृत्व में थाना कोतवाली देहात पुलिस व एसएसटी टीम द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान 1,90,000 रूपये नगद बरामद किये है। बरामद की गई रकम के सम्बंध में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी आकाश तोमर के निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक नगर के द्वारा आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-२०२२ के  अन्तर्गत चलाये जा रहे चेकिंग अभियान व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये धरपकड अभियान व आगामी विधानसभा निर्वाचन निर्भीक व निष्पक्ष कराने के सम्बन्ध में व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 11 फरवरी 2022 को अजीत कुमार सिंह जूनियर इन्जीनियर (इलैक्ट्रिक) सहारनपुर ने मय पुलिस फोर्स के एसएसटी टीम ने अभियान के दौरान अभिमन्यु पुत्र प्रदीप कुमार निवासी खिडका जुनारदार थाना बेहट सहारनपुर, आदित्य पुत्र शेर सिंह निवासी मण्डोरा थाना बेहट सहारनपुर, विकास पुत्र सोमपाल निवासी दाऊदपुरा थाना बेहट सहारनपुर को बेहट रोड साईधाम से एक गाडी नम्बर यूपी 11 एएन-3938 से 1,90,000 रूपये के साथ पकड़ लिये। उपरोक्त रूपयो का प्रयोग चुनाव मे किया जाने से इन्कार नहीं किया जा सकता है। इस सम्बन्ध मे आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

बरामद करने वाली टीम में जूनियर इन्जीनियर (इलैक्ट्रिक) अजीत कुमार सिंह, थाना कोतवाली देहात वरिष्ठ उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव, कांस्टेबल तेजेन्द्र सिंह, बोबी शामिल रहे।

Tags:    

Similar News