ऐन वक्त पर खेला-रालोद प्रत्याशी ने लिया पर्चा वापस-BJP की जीत निश्चित

राजनीति में बड़े खेल की शुरुआत करने वाली राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार ममता किशोर ने स्वयं को राजनीति का सबसे मंझा हुआ

Update: 2021-06-29 09:26 GMT

बागपत। राष्ट्रीय लोकदल व विपक्ष की बडी बैठक में रात के अंधेरे में बीजेपी का झंडा थामकर पुनः घर वापसी करने वाली रालोद प्रत्याशी के पति के आंसू पूरी तरह से घडियाली निकले। ऐन वक्त पर बड़ा खेला करते हुए रालोद उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल करने वाली ममता किशोर ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। जिसके डैमेज कंट्रोल का रालोद समेत समूचे विपक्ष के सामने कोई तोड़ नहीं था। रालोद उम्मीदवार के पर्चा वापस लेने के बाद अब बीजेपी की लॉटरी निकलते हुए उसकी उम्मीदवार का जिला पंचायत अध्यक्ष बनना तय हो गया है।

मंगलवार को बागपत की राजनीति में बड़े खेल की शुरुआत करने वाली राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार ममता किशोर ने स्वयं को राजनीति का सबसे मंझा हुआ खिलाडी साबित करते हुए ऐन वक्त पर एक और बड़ा खेला कर दिया। रात के अंधेरे में भाजपाई चोला ओढने वाली ममता किशोर द्वारा दिन के उजाले में रालोद प्रत्याशी के तौर पर दाखिल किया गया पर्चा ऐन वक्त पर वापिस ले लिया। जिससे रालोद नेताओं समेत संयुक्त विपक्ष में मरघटी सन्नाटा पसर गया। रालोद उम्मीदवार ममता किशोर के पर्चा वापस लेने के बाद भाजपा उम्मीदवार बबली का रास्ता साफ हो गया है। उनके निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के शत-प्रतिशत आसार बन गए हैं। रालोद उम्मीदवार द्वारा दिए गए इस झटके से पार्टी नेताओं समेत समूचा विपक्ष बुरी तरह से सकते में आ गया है। गौरतलब है कि ममता किशोर व उनके पति जयकिशोर द्वारा शनिवार की सुबह 8 बजे से पहले भाजपा सांसद डा. सत्यपाल सिंह के आवास पर पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण को लेकर फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस घटनाक्रम की वजह से रालोद-सपा की चुनाव लड़ने की तैयारी पर एक तरह से विराम लग गया था। लेकिन दोपहर बाद उस समय रालोद और सपाईयों की सांसों में सांस आ गई जब रालोद कार्यालय पहुंचकर ममता और जयकिशोर भाजपा सांसद के समर्थकों द्वारा दिल्ली से जबरन उठाने और सांसद के आवास पर ले जाकर भाजपा ज्वाइन कराने का आरोप लगाया। जयकिशोर ने सांसद और पुलिस प्रशासनिक अफसरों पर 20 मुकदमे लगवा कर लाइफ बर्बाद करने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था। जयकिशोर ने सांसद और कुछ भाजपाईयों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देने की भी बात कही थी। उधर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनकी फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल कर दी थी। इस दौरान कुछ पोस्ट में रालोद और सपा पर कटाक्ष भी किए गए। ममता जयकिशोर ने पलटी मारते हुए फिर से रालोद का दामन थाम लिया था।

Tags:    

Similar News