उत्तर प्रदेश की ब्राह्मण-ठाकुर राजनीति में फोन कॉल ने लगाया तड़का

लखनऊ के हजरतगंज थाने में IT एक्ट और जातिगत भावना भड़काने (section 501-A) के तहत मामला दर्ज

Update: 2020-09-03 02:25 GMT

लखनऊउत्तर प्रदेश की राजनीति भी अजब-गजब है. यहां किसी मुद्दे के पीछे अगर पार्टियां पड़ जाएं, तो एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आते हैं. इस वक्त ऐसा ही हो रहा है यूपी की राजनीति में - ब्राह्मण कार्ड को लेकर प्रदेश की जातिगत सियासत में इस वक्त एक 24 सेकेंड का फोन कॉल तड़का लगा रही है. इस कॉल में लोगों से एक सर्वे के लिए प्रश्न पूछे जा रहे हैं. यकीन मानिए सवाल भी अजब हैं और उनके जवाब भी दिलचस्प।

लोगों को फोन करके एक सर्वे किया जा रहा है. इसमें उनसे पूछा जाता है कि क्या योगी सरकार में सिर्फ जाति विशेष के लिए काम किए जा रहे हैं? मंगलवार से शुरू हुई इन कॉल्स में Lबकायदा सर्वे की तरह सवाल किए जा रहे हैं।

24 सेकेंड की इस ऑडियो कॉल में अखिलेश यादव से लेकर मायावती और योगी आदित्यनाथ सरकार की चर्चा है. फोन कॉल के ऑडियो में लोगों से जो बातें कही या पूछी जाती हैं उसे गोपनीय रखने की बात कहा जाता है. इतना ही नहीं सवालों पर यूजर की सहमति या असहमति के लिए नंबर्स एंटर करने की भी सुविधा दी गई है, जिससे सर्वे के लिए जवाब कोड किए जा सकें।

सरकार के खिलाफ जातिगत सर्वे को लेकर शासन के निर्देश पर 24 सेकेंड की इस ऑडियो कॉल की बात सामने आने के बाद लखनऊ के हजरतगंज थाने में IT एक्ट और जातिगत भावना भड़काने पर section 501-A के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News